पुणे पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के मामले में रामगिरि महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Pune Police
ANI

भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत खडक थाने में मामला दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि महाराज ने जानबूझकर समाज में दरार पैदा करने और दंगे कराने के लिए आपत्तिजनक बयान दिया।

पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुणे में हिंदू धार्मिक नेता रामगिरि महाराज के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शोएब शेख नामक व्यक्ति की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत खडक थाने में मामला दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि महाराज ने जानबूझकर समाज में दरार पैदा करने और दंगे कराने के लिए आपत्तिजनक बयान दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़