गर्व है कि मोदी जैसे कद के नेता हैं: निर्मला सीतारमण
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 19 2017 11:53AM
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि दुनिया के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी में अनुशासन और गरीबों के लिए सहानुभूति जैसे गुण हैं।
चेन्नई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि दुनिया के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी में अनुशासन और गरीबों के लिए सहानुभूति जैसे गुण हैं। वह सार्वजनिक जीवन में आए और अब महान नेता हैं।
मुझे गर्व है कि उनके जैसे कद के नेता हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजराती में लिखी गई कविताओं के तमिल अनुवाद के विमोचन के बाद रक्षा मंत्री ने यह बात कही। तमिल में सीतारमण ने कहा कि वह मोदी को कवि के रूप में देखकर खुश हैं। जाने-माने तमिल कवि वैरामुतु ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवि के रूप में उनकी प्रतिभा की सराहना की जानी चाहिए। कविता संग्रह का अनुवाद संस्कृत की प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीनिवासन ने किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़