प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्वांजलि
मोदी इसके बाद मंदिर की मुख्य इमारत में पहुंचे और उन्होंने रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि मोदी सुबह साढ़े नौ बजे प्रार्थना में शामिल होंगे। मोदी कोलकाता से नदी के रास्ते बेलूर पहुंचे और वहां उनका स्वागत संतों ने किया।
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बेलूर मठ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। मोदी बेलूर मठ में रात गुजारने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोदी रविवार को तड़के उठे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंदिर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: जेएनयू में हमला आतंकवादी वामपंथी छात्रों की करतूत: राम माधव
मोदी इसके बाद मंदिर की मुख्य इमारत में पहुंचे और उन्होंने रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि मोदी सुबह साढ़े नौ बजे प्रार्थना में शामिल होंगे। मोदी कोलकाता से नदी के रास्ते बेलूर पहुंचे और वहां उनका स्वागत संतों ने किया।
PM Modi at Belur Math:The last time I came here, I had taken the blessings of Swami Atmasthanandaji. Today he is not physically present with us. But his work, his path, will always guide us in the form of Ramakrishna Mission #WestBengal pic.twitter.com/uZa5k7kOlP
— ANI (@ANI) January 12, 2020
इसे भी पढ़ें: CAA पर विपक्ष के झूठ ने देश में फैलायी अराजकता: अमित शाह
अन्य न्यूज़