पुणे के स्कूल के प्राधानाचार्य की पिकनिक के दौरान डूबने से मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार अपराह्न को हुई जब पुणे के हवेली तालुका के महात्मा ज्योतिराव हाई स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र देशमुख कुछ शिक्षकों के साथ मुरुद के काशीद समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए थे और तैर रहे थे।

पुणे स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य की शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के काशीद तट पर डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार अपराह्न को हुई जब पुणे के हवेली तालुका के महात्मा ज्योतिराव हाई स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र देशमुख कुछ शिक्षकों के साथ मुरुद के काशीद समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए थे और तैर रहे थे।

अधिकारी ने बताया, “देशमुख के साथ आए शिक्षकों और समुद्र तटीय बचाव दल ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और बोरली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। उन्हें बाद में अलीबाग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुरुद पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़