प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अजीत डोभाल भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के दौर से गुजर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे पर हैं। आज वह वेटिकन सिटी पहुंचे जहां उनकी मुलाकात कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच इस मामले पर विस्तृत चर्चा हुई होगी।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। बैठक केवल 20 मिनट के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन एक घंटे तक चली। प्रधान मंत्री और पोप ने अनेक मुद्दो पर चर्चा की जिसमे जलवायु परिवर्तन और गरीबी को दूर करने जैसे विषय शामिल थे। सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया। आखिरी पोप यात्रा 1999 में हुई थी जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधान मंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे।#WATCH Prime Minister Narendra Modi at the Vatican City to meet Pope Francis
— ANI (@ANI) October 30, 2021
He is accompanied by NSA Ajit Doval and EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/JZiMbXUtLN
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अजीत डोभाल भी रहे मौजूद
इससे पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था कि प्रधानमंत्री अलग से पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे। पहले वह पोप से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से पहली आमने सामने की मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने पर गहनता से चर्चा की। प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही इतालवी प्रधानमंत्री के न्योते पर रोम पहुंचे थे।
PM Modi had a very warm meeting with Pope Francis at the Vatican. The meeting was scheduled only for 20 minutes but went on for an hour. PM & the Pope discussed a wide range of issues aimed at making our planet better such as fighting climate change &removing poverty: Sources pic.twitter.com/OdVYMkAuq1
— ANI (@ANI) October 30, 2021
अन्य न्यूज़