Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल

Google Veo
प्रतिरूप फोटो
Google
Kusum । Dec 4 2024 7:22PM

एआई वीडियो टूल Veo को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया है। गूगल वीओ एक एआई वीडियो टूल है जिसकी मदद से टेक्स्ट के जरिए वीडियो बनाए जा सकते हैं। Google Veo को फिलहाल सभी के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

गूगल ने आखिरकार अपने एआई वीडियो टूल Veo को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया है। गूगल वीओ एक एआई वीडियो टूल है जिसकी मदद से टेक्स्ट के जरिए वीडियो बनाए जा सकते हैं। Google Veo को फिलहाल सभी के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। 

वहीं गूगल ने अपनी दो नई जनरेटिव एआई मॉडल्स Veo और Imagen 3 को बिजनेस के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। ये मॉडल गूगल के क्लाउड प्लेटफॉर्म Vertex AI के माध्यम से उपलब्ध होंगे, जो बिजनेस या इंटरप्राइजेज के लिए एआई डिवाइस का एक पूरा सूट प्रदान करता है। 

Veo, जिसे गूगल डीपमाइंड ने विकसित किया है, एक इमेज-टू वीडियो मॉडल है जो हाई क्वालिटी और हाई-डेफिनिशन वीडियो बनाने में सक्षम है। ये मॉडल वास्तविक दिखने वाले लोगों और जानवरों के वीडियो भी बना सकता है। यूजर्स Veo पर वीडियो बनाने के लिए या तो किसी इमेज के साथ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट अपलोड कर सकते हैं या केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मॉडल Vertex AI पर प्राइवेट प्रीव्यू में उपलब्ध होगा। 

Imagen 3, गूगल का नया इमेज जनरेशन मॉडल है, जो साधारण टेक्स्ट प्रॉम्पट से वास्तविक और हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें बना सकता है। ये मॉडल अगले सप्ताह से सभी Vertex AI ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़