Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

Hemant Soren
ANI
अंकित सिंह । Dec 4 2024 7:53PM

झारखंड कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि यह परंपरा है कि केंद्रीय नेतृत्व नाम तय करके सीएम को भेजता है, जो फिर उन्हें राज्यपाल के पास भेजता है। उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होता है।

गुरुवार को झारखंड के 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में दो महिला विधायकों सहित दस मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी के राजभवन में दोपहर 12.30 बजे निर्धारित किया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के एक नेता ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि वास्तव में (गुरुवार को) कौन शपथ लेगा, लेकिन कुल 10 मंत्रियों - जिनमें से दो महिला विधायक होंगी - को शामिल किए जाने की संभावना है। झामुमो सूत्रों ने कहा कि मंत्रिपरिषद में बारहवीं सीट खाली रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान, असम के होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस बैन

झारखंड कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि यह परंपरा है कि केंद्रीय नेतृत्व नाम तय करके सीएम को भेजता है, जो फिर उन्हें राज्यपाल के पास भेजता है। उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होता है। शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पहले से ही तय है। जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जायेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि आज रात तक जिनको विधायक बनाया जायेगा, उन्हें सूचित कर दिया जायेगा। जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि सभी का प्रयास होगा कि हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिले। राज्य को विकसित राज्य बनाने के हेमंत सोरेन के सपने को सभी पूरा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh : राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, 16 दिसंबर को अगली सुनवाई

झामुमो ने राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 21, कांग्रेस ने 16, राष्ट्रीय जनता दल ने चार और सीपीआई (एमएल) ने दो सीटें जीतीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) पार्टी और जेडी (यू) के साथ-साथ जयराम महतो के नेतृत्व वाले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जैसे अन्य को एक-एक सीट मिली। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, मंत्रिमंडल का गठन पहले से तय प्रति चार विधायकों पर एक कैबिनेट पद के फार्मूले के अनुसार होना निश्चित था, जिससे मंत्रिपरिषद में चार सीटों पर उसका और एक सीट पर राजद का दावा होगा। सीपीआई (एमएल) ने घोषणा की है कि वह झामुमो-बहुमत सरकार का समर्थन करेगी लेकिन मंत्री पद पर दावा नहीं करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़