राष्ट्रपति ने लखनऊ में दीवार ढहने की घटना नौ लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया
राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘लखनऊ में दीवार गिरने से लोगों की मौत का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दीवार गिरने की घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘लखनऊ में दीवार गिरने से लोगों की मौत का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
इसे भी पढ़ें: जो कांग्रेस से लाभान्वित हुए, वो ही पार्टी को लात मार रहे, हिमंत बिस्वा शर्मा और गुलाम नबी पर जयराम रमेश का तंज
ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दिलकुशा इलाके में बृहस्पिवार को रातभर हुई भारी बारिश के कारण एक ‘आर्मी एन्क्लेव’ की चारदीवारी गिरने से झांसी जिले के रहने वाले कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला गया है और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अन्य न्यूज़