Lareb Hashmi को हुई 14 दिन की न्यायिक हिरासत, Prayagraj में बस कंडक्टर पर किया था हमला, आतंकी कनेक्शन भी आया सामने
इस मामले में आरोपी छात्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत को मंजूर कर लिया गया है। आरोपी की न्यायिक हिरासत को एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर किया है। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के कारण उसे जेल नहीं भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक छात्र लारेब हाश्मी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगी थी। इस हमले में आरोपी छात्र लारेब हाश्मी धार्मिक नारेबाजी भी कर रहा था। इस मामले में की जांच पड़ताल के दौरान बड़ी जानकारी सामने आई है जिससे सभी हैरान रह गए है। इस मामले में आरोपी छात्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत को मंजूर कर लिया गया है। आरोपी की न्यायिक हिरासत को एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर किया है। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के कारण उसे जेल नहीं भेजा गया है।
जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि लारेब हाशमी के फोन में कई जिहादी तकरीरें मिली है, जिन्हें वो लगातार सुनता था। इसमें कई तकरीरें पाकिस्तानी मौलानाओं की भी है। उसके फोन में भी जिहादी चरित्र मिले है। पुलिस ने फोन को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है। बता दें कि कंडक्टर के साथ घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद के कई वीडियो बनाए थे। जांच में जुटी पुलिस ने लारेब के घर से कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव और चिप को फोरेंसिक लैब भेजा है। आरोपी से एटीएस, आईबी समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि उसका आतंकी कनेक्शन निकल सकता है।
आरोपी के फेसबुक से लेकर उसके घर परिवार की जांच भी की जा रही है। इस मामले में यूपी एटीएस, आईबी ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपी हाशमी के करीबियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं पुलिस की पड़ताल में नाम सामने आने के बाद छात्र लारेब को उसके कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
अन्य न्यूज़