प्रवेश वर्मा का दावा, जमीन पर उतरी है हमारी सरकार, अफसरों से हम काम करवाएंगे

Pravesh Verma
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2025 12:49PM

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था को बदलना होगा और हम सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले 10 सालों में अधिकारी मोटी चमड़ी वाले हो गए हैं, हम इससे छुटकारा पाएँगे। हम उन सभी से ज़मीन पर काम करवा रहे हैं।

दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि कई मुद्दे हैं। हमने भी तय किया है कि हम मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे। हम इन अफसरों से काम करवाएंगे। जिन अफसरों ने पिछले 10 साल से काम नहीं किया, दिल्ली की पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी, लगभग खत्म होने की कगार पर थी - ऐसे सभी अफसरों से हम काम करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जमीन पर उतरी है, हमने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: AAP में बड़ा बलदवा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, मनीष सिसोदिया बने पंजाब के प्रभारी

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था को बदलना होगा और हम सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले 10 सालों में अधिकारी मोटी चमड़ी वाले हो गए हैं, हम इससे छुटकारा पाएँगे। हम उन सभी से ज़मीन पर काम करवा रहे हैं। मैं भी ज़मीन पर काम कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हमने नालों का निरीक्षण किया। दिल्ली में नालों के उपचार की हमारी क्षमता कम है, हम क्षमता बढ़ा रहे हैं। मैंने यूपी और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी नालों के संबंध में बात की है।

भाजपा नेता ने दावा किया कि सारा पानी यमुना में बहा दिया जाता है और हमारा प्रयास है कि उस पानी का 100% उपचार हो। सभी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की जांच की जाएगी कि वे अपनी क्षमता पर काम कर रहे हैं या नहीं, उनकी गुणवत्ता अच्छी है या नहीं। मैं खुद हर एसटीपी का दौरा कर रहा हूं और अगर वहां कोई लापरवाही हुई तो हम संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?' आतिशी का BJP सरकार पर वार, पूछे चार सवाल

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा की टिप्पणी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप दिल्ली के विधायकों और दिल्ली सरकार के साथ खड़ी है। जब पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा निरीक्षण के लिए जाते हैं, तो पीडब्ल्यूडी सचिव उनके साथ नहीं होते। मेरा मानना ​​है कि एक चुनी हुई सरकार को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। हम इस सिद्धांत पर कायम हैं। अधिकारियों को चुने हुए प्रतिनिधियों की बात सुननी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़