Elon Musk ने AI को लेकर की बडी बात कह डाली, बोले- किसी के पास नहीं होगा काम

अमेरिकी अरबपति और Tesla के सीईओ एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं। हाल ही में मस्क एआई को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वैसे एलन मास्क ने कहा एआई सारी नौकरियां खा जाएगा। क्या है पूरी बात आई आपको बताते हैं।
जाने-माने अरबपति और Tesla के सीईओ एलन मस्क हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी एक्स को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एलन सुर्खियों में रहते हैं। इस बार एलन मास्क ने एआई को लेकर बड़ी बात कह डाली है। हालिए में मस्क ने कहा कि आने वाले सालों में एआई सारी नौकरियों को खत्म कर देगा।
पेरिस एक ईवेंट में एलन ने कहा?
दरअसल, पेरिस के एक ईवेंट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा कि दुनिया में किसी के पास काम नहीं बचेगा। इंसान बस शौक के तौर पर ही नौकरी करेगा। आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से ऐसा डर जताया जा रहा है कि AI इंसानों की जगह ले लेगा।
मस्क ने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया को यूनिवर्सल हाई इनकम के सिस्टम की जरुरत होगी ताकि लोगों के पास जीने के लिए पर्याप्त संसाधन हो। वह पहले भी एआई में तेजी से हो रहे विकास को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। मस्क ने यह भी दोहराया कि AI को सच का पता लगाने और मानवता के कल्याण के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़