Pollution: मरियम नवाज़ के आरोपों पर भगवंत मान ने ली चुटकी, बोले- ऐसा लगता है जैसे पंजाब का...

bhagwant mann
ANI
अंकित सिंह । Nov 13 2024 4:39PM

मान ने मजाकिया लहजे में कहा कि दिल्ली भी यही आरोप लगा रहा है कि पंजाब का प्रदूषण उसकी वायु गुणवत्ता को प्रभावित करता है, ऐसा लगता है जैसे पंजाब का प्रदूषण किसी तरह एक लूप में घूम रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में वायु प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण की वकालत की और राज्यों के बीच 'दोषारोपण' के खिलाफ आग्रह किया। उनकी टिप्पणी पाकिस्तान पंजाब की सीएम मरियम नवाज शरीफ की आलोचना के जवाब में आई, जिन्होंने दावा किया था कि भारत के पंजाब से निकलने वाला धुआं लाहौर को प्रभावित कर रहा है। मान ने मजाकिया लहजे में कहा कि दिल्ली भी यही आरोप लगा रहा है कि पंजाब का प्रदूषण उसकी वायु गुणवत्ता को प्रभावित करता है, ऐसा लगता है जैसे पंजाब का प्रदूषण किसी तरह एक लूप में घूम रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण बरकरार, किस बात पर अपनी पीठ थपथपा रही दिल्ली सरकार, LG ने भी दिखाया आइना

अक्टूबर और नवंबर में धान की फसल के बाद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना एक प्रसिद्ध मुद्दा है। रबी सीज़न के लिए अपने खेतों को जल्दी से तैयार करने और गेहूं की बुआई करने के लिए, किसान अक्सर फसल के अवशेष जलाते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में धुआं निकलता है और दिल्ली सहित उत्तर भारत में वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। धान की कटाई और अगली फसल की बुआई के बीच निकटता किसानों को दबाव में डालती है, जिससे एक कुशल लेकिन पर्यावरणीय रूप से हानिकारक समाधान के रूप में बड़े पैमाने पर पराली जलाना शुरू हो जाता है।

आपको बता दें कि डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने नागरिकों को भारत से आने वाले धुएं के बारे में आगाह करते हुए कहा कि कम से कम एक सप्ताह तक लाहौर की ओर हवाएं चलती रहेंगी। उन्होंने कहा था कि पंजाब इस मुद्दे को नई दिल्ली के सामने उठाने के लिए सोमवार (4 नवंबर) को विदेश कार्यालय को लिखेगा। हालांकि, दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि विभाग को पाकिस्तानी पक्ष से कोई अनुरोध नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: COP29: जलवायु को लेकर अजरबैजान में महामंथन, इन पर फोकस भारत की रणनीति

पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर अत्यधिक प्रदूषण और शहर का सामना कर रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले सप्ताह 1,900 से अधिक पर पहुंच गया। स्विट्जरलैंड स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था IQAir ने वायु गुणवत्ता को खतरनाक श्रेणी में रखा है। प्रांतीय मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अमृतसर और चंडीगढ़ से आने वाली पूर्वी हवाएं पिछले दो दिनों से लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 1,000 से अधिक तक पहुंचा रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़