Adani मामले को लेकर गर्म हुई सियासत, भाजपा ने कांग्रेस को दिखाया आईना, रिपोर्ट की टाइमिंग पर भी खड़े किए सवाल

amit malviya
ANI
अंकित सिंह । Nov 21 2024 12:08PM

अमित मालवीय ने लिखा कि यहां बताए गए सभी राज्य उस दौरान विपक्ष शासित थे। इसलिए, उपदेश देने से पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा ली गई रिश्वत पर जवाब दें।

अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी पर कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना का आरोप लगाए जाने के बाद, भाजपा नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को कहा कि संसद सत्र और डोनाल्ड ट्रम्प के "आसन्न" राष्ट्रपति पद से ठीक पहले रिपोर्ट का समय कई सवाल उठाता है। जयराम रमेश द्वारा मामले की जेपीसी जांच की मांग के बाद मालवीय ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया। जयराम रमेश के दावों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने लिखा कि किसी की प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले पढ़ना हमेशा अच्छा होता है। आपके द्वारा उद्धृत दस्तावेज़ कहता है, "अभियोग में आरोप आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं।"

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani पर कथित रिश्वतखोरी मामले में कांग्रेस ने की आरोपों की JPC से जांच करवाने की मांग

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जैसा भी हो, आरोप का सार यह है कि अमेरिकी और भारतीय कंपनियां भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) को 12 गीगावॉट बिजली की आपूर्ति करने पर सहमत हुईं। यह SECI द्वारा राज्य बिजली वितरण कंपनियों (SDCs) के साथ PPA में प्रवेश के अधीन था। अदानी ग्रीन एनर्जी के बीच अमेरिकी नवीकरणीय ऊर्जा, एज़्योर पावर के साथ एक सहयोग था, जिसके तहत एज़्योर को 4 गीगावॉट और अदानी ग्रीन एनर्जी को 8 मेगावाट आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत कांड में उन सभी राज्यों का जिक्र है जहां विपक्ष का शासन है।

अमित मालवीय ने लिखा कि यहां बताए गए सभी राज्य उस दौरान विपक्ष शासित थे। इसलिए, उपदेश देने से पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा ली गई रिश्वत पर जवाब दें। इसके अलावा, एक भारतीय अदालत इसी तरह, वैध आधार पर, अमेरिकी कंपनियों पर भारतीय बाजारों तक पहुंच से इनकार करने के लिए अमेरिकी सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा सकती है। तो क्या हमें कानून को अपना काम करने देना चाहिए और संबंधित कॉरपोरेट को अपना बचाव करने देना चाहिए या किसी विदेशी देश की घरेलू राजनीति में खुद को स्थापित करने देना चाहिए? उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से उत्साहित न हों। संसद सत्र और डोनाल्ड ट्रम्प के आसन्न राष्ट्रपति पद से ठीक पहले रिपोर्ट का समय कई सवाल खड़े करता है। यह बात बहुत कुछ कहती है कि कांग्रेस जॉर्ज सोरोस और उनके गुट का सहारा बनने को तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Gautam Adani पर US में गंभीर आरोप लगते ही Congress ने PM Modi को घेर लिया

कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरीकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि इससे उसकी यह मांग सही साबित होती है कि इस कारोबारी समूह से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन होना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि तत्काल जेपीसी का गठन होना चाहिए। अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी (62) और उनके भतीजे सागर अदाणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़