पुलिस ने पटना में राजद विधायक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, नकदी और दस्तावेज जब्त

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।’’ यादव दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं।

पुलिस ने शुक्रवार को पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के तहत विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेकबुक बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटना के एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर यादव और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दानापुर एवं राजधानी में 11 जगहों पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे पिछले कई दिनों से आरोपी से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे थे। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेजों में जालसाजी की है। शिकायतकर्ता पटना के खगौल इलाके में एक अपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है।’’

‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुये पटना के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आर एस ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने और सक्षम अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद, पुलिस ने जनप्रतिनिधि के दानापुर परिसर और उसके सहयोगियों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की।’’

शरत ने कहा, ‘‘सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।’’ यादव दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़