कांग्रेस के आरोप पत्र पर पीएमओ सक्रिय, ११० करोड़ के जैविक खेती घोटाले पर किया जबाब तलब

organic farming scam
दिनेश शुक्ल । Nov 2 2020 9:59PM

भूपेंद्र गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से सवाल किया है कि वे अब जवाब दें कि अगर उनकी सरकार घोटालेबाज नहीं है, तो प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब तलब क्यों किया गया है ? गुप्ता ने पुनः दोहराया कि यह सरकार घोटाले बाजी में विश्व के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर चुकी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आरोप पत्र में जिन 7 महीने 17 घोटालों का जिक्र किया था, उसमें से जैविक खेती के लिये मिले फंड से 110 करोड़ के घोटाले पर प्रधानमंत्री कार्यालय से मध्य प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया गया है। इस बात की पुष्टि है कि कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं, वह तथ्यपरक हैं और भाजपा के मुंह पर तमाचा है।

 

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र की रक्षा के लिए मध्य प्रदेश रचेगा इतिहास - सज्जन सिंह वर्मा

भूपेंद्र गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से सवाल किया है कि वे अब जवाब दें कि अगर उनकी सरकार घोटालेबाज नहीं है, तो प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब तलब क्यों किया गया है ? गुप्ता ने पुनः दोहराया कि यह सरकार घोटाले बाजी में विश्व के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर चुकी है। गुप्ता ने आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री कार्यालय त्रिकुट चूर्ण,काढा घोटाला पर भी जांच करे तो उसे पता लगेगा कि मध्य प्रदेश सरकार ने विपत्ती को अवसर बनाने में मानवता सारे तटबंध तोड़ दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती के खिलाफ भोपाल में देशद्रोह का मामला दर्ज

गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों ने पैदल आते गरीब मजदूरों को जनता द्वारा कराए गए भोजन के भी पैसे बिल बनाकर कर खजाने से निकाल लिए हों उससे ज्यादा घिनौना घोटाला क्या हो सकता है ? गुप्ता ने कहा कि वी.डी. शर्मा में अगर जरा सा भी लोक लाज के प्रति विश्वास हो तो वह पता लगाएं कि जानवरों को खाने लायक चावल की रैक शिवपुरी और शहडोल में फिर से क्यों भेजी गई है ? जनता को जानवर समझने के उनकी सरकार के क्रूर प्रयासों पर उन्हें अपनी सफाई देनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़