'जनता से जुड़ने के लिए मोदी को किसी मैदान की जरुरत नहीं, लोगों ने अपने दिल में जगह दी है', Meghalaya में बोले PM

Modi in meghalaya
ANI
अंकित सिंह । Feb 24 2023 4:09PM

प्रधानमंत्री ने तो साफ कहा कि मोदी को तो मेघालय वासियों ने अपने दिल में जगह दी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने मेघालय में बीजेपी सरकार होने का मतलब भी बताया। मोदी ने कहा कि मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव मेघालय के हर क्षेत्र का विकास। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- बम और ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय में है। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने तुरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दोरान मोदी ने ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मेघालय में G20 की बैठक भी होने वाली है जिससे मेघालय की पहचान सशक्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इस क्षेत्र को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था लेकिन भाजपा इसको देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है। भाजपा के लिए आपका ये प्यार कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। उनकी नींद उड़ गई है... उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि यह रैली ना हो पाए लेकिन मेघालय से जुड़ने के लिए, तुरा की जनता से जुड़ने के लिए मोदी को किसी मैदान की जरुरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Pawan Khera Row: रिहा होने पर बोले पवन खेड़ा, संवैधानिक मुल्यों को बचाने का संघर्ष जारी रहेगा

प्रधानमंत्री ने तो साफ कहा कि मोदी को तो मेघालय वासियों ने अपने दिल में जगह दी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने मेघालय में बीजेपी सरकार होने का मतलब भी बताया। मोदी ने कहा कि मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव मेघालय के हर क्षेत्र का विकास। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- बम और ब्लॉकेड और हिंसा से मुक्ति। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- हर Region और Religion को सपोर्ट करने वाली सरकार। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- घोटालों और करप्शन से मुक्ति। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली सरकार।

इसे भी पढ़ें: शिलॉन्ग में रोड शो के बाद बोले PM, विरोधी मोदी तेरी कब्र खुदेगी की माला जप रहे, हिन्दुस्तान की आवाम कह रही है मोदी तेरा कमल खिलेगा

मोदी ने आगे कहा कि मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था जबकि बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है। कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी। ये आपके हक़ का पैसा लूट लेते थे। उन्होंने कहा कि लोग केवल जापानी चेरी ब्लॉसम के बारे में जानते थे लेकिन जब मैंने मेघालय के चेरी ब्लॉसम की बात की तो लोग मेघालय की क्षमता को समझ गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़