शिलॉन्ग में रोड शो के बाद बोले PM, विरोधी मोदी तेरी कब्र खुदेगी की माला जप रहे, हिन्दुस्तान की आवाम कह रही है मोदी तेरा कमल खिलेगा

PM said in Shillong
ANI
अभिनय आकाश । Feb 24 2023 1:49PM

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को यहां एक रोड शो में भाग लिया। प्रधानमंत्री यहां शहर के बीचों-बीच ख्यानदाइलाद क्षेत्र में एक रोड शो किया। पीएम मोदी को पश्चिमी मेघालय के तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था लेकिन उससे पहले ही भारी जनसमर्थन देखते हुए पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में भी लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ में सिख समुदाय किसान सभा में लिया हिस्सा, कहा- किसान के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने का काम PM मोदी ने किया

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकार दिया है। देश जिन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। जो लोग निराशा की गर्त में डूबे हैं। वो आज कल माला जपते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश और हिन्दुस्तान की आवाम कह रही है मोदी तेरा कमल खिलेगा। देश की जनता इस प्रकार की विकृति मानसिकता को करारा जवाब देगी। युवा हो या बुजुर्ग, महिला हो या किसान सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मेघालय मांगे बीजेपी सरकार। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़