Pawan Khera Row: रिहा होने पर बोले पवन खेड़ा, संवैधानिक मुल्यों को बचाने का संघर्ष जारी रहेगा

pawan khera on bail
ANI
अंकित सिंह । Feb 23 2023 6:45PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है जिसने आज मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की। उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा- मेरे नेता राहुल गांधी निडर होकर अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं, मैं उनके प्रयास को और मजबूत करूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के विरोध में कई जगह केस दर्ज हुए थे। आज उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जिसके बाद वह रिहा हो गए हैं। रिहा होने के बाद पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि संवैधानिक मूल्यों को बचाने का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि प्राथमिकी और नोटिस की प्रति प्रस्तुत किए बिना, मुझे विमान से उतार दिया गया और असम पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: Pawan Khera की जमानत पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये सरकार के मुंह पर करारा तमाचा

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है जिसने आज मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की। उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा- मेरे नेता राहुल गांधी निडर होकर अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं, मैं उनके प्रयास को और मजबूत करूंगा। रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र के लिए अपने अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अभी वहां जा रहा हूं। आपको बता दें कि प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि दिल्ली में सक्षम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर खेड़ा को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया जाये।

इसे भी पढ़ें: Shatrughan Sinha का बड़ा बयान, बोले- तेजस्वी क्यों नहीं बन सकते CM, 2024 में ममता की भूमिका पर भी कही बड़ी बात

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पवन खेड़ा के खिलाफ हुई कार्रवाई को प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘बदले, प्रताड़ना और डराने’’ की राजनीति का नया उदाहरण करार दिया। कांग्रेस ने पार्टी नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर भारत के लोकतंत्र को ‘‘हिटलरशाही’’ और ‘‘तानाशाही’’ में बदलने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस ‘गलतफहमी’ में नहीं रहना चाहिए कि वे कानून से ऊपर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़