Elections से पहले Madhya Pradesh जाएंगे PM Modi, राज्य को देंगे 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

Modi
प्रतिरूप फोटो
Creative commons

इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे और परिसर में छात्रावास और अन्य भवनों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर का दौरा करेंगे और राज्य में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सड़क संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

इसके अलावा, वह 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हर किसी के पास अपना घर हो, इस दृष्टिकोण के साथ पीएमएवाई - ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि वह पीएमएवाई-शहरी के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों को भी समर्पित करेंगे। सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र देश के सभी घरों में सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।

इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने वाले कदम के तहत, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे।

इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे और परिसर में छात्रावास और अन्य भवनों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। अधिकारी ने बताया कि वह उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र और 38 किलोमीटर लंबी ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन के गेज परिवर्तन सहित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़