कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर नड्डा ने की PM मोदी की प्रशंसा, कहा- लोगों की मदद के लिए मजबूत फैसले लिए गए
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र में बड़े फैसले लिए।’’
मुंबई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 स्थिति के बीच लोगों की मदद के लिए मजबूत फैसले लिए हैं। ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से महाराष्ट्र भाजपा इकाई के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी नीत सरकार ने पीपीई किट का उत्पादन बढ़ाया है और अतिरिक्त जांच केंद्र स्थापित किए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र में बड़े फैसले लिए।’’
इसे भी पढ़ें: नड्डा ने भाजपा के नेताओं से कहा- बिहार में NDA एकजुट, राहत का काम जारी रखें
नड्डा ने कहा कि अमेरिका और यूरोप की सरकारों ने अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य पर चर्चा करने में अधिक समय खर्च किया जिसकी वजह से संकट गहराया। उन्होंने कहा कि ये देश ने सही समय पर सही फैसले लेने में नाकाम रहे। नड्डा ने कहा कि अगर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता नहीं होता तो भारत मौजूदा कोरोना वायरस संकट से अच्छे से निपट नहीं पाता।
BJP National President Shri @jpnadda chaired a meeting of @BJP4Maharashtra office bearers via video conferencing. pic.twitter.com/KmIc923c7I
— BJP (@BJP4India) July 27, 2020
अन्य न्यूज़