'भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे', तीसरे कार्यकाल के लिए PM Modi ने सेट किया टारगेट, बोले- BJP को 370 तो NDA को 400 पार
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट रहे- 'महंगाई मार गई' और 'महंगाई डायन खाये जात है'। ये दोनों गाने कांग्रेस के शासन काल में आए थे. यूपीए के कार्यकाल में महंगाई दहाई अंक में थी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. उनकी सरकार का तर्क क्या था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भगवान राम न सिर्फ अपने घर लौटे, बल्कि एक ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा को नयी ऊर्जा देता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दिन दूर नहीं हैं। केवल 100-125 दिन बचे हैं। अबकी बार, 400 पार, इस बार हम 400 सीटों का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को निश्चित तौर पर 370 सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटे जीतेगा। उन्होंने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: संसद में बोले PM, हमारे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा भारत, ये मोदी की गारंटी है
मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा...मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, डिजिटल क्रिएटर्स, यूनिकॉर्न, गिग इकॉनमी - ये नए भारत की नई शब्दावली हैं। आज भारत एक अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्था है। देश में महंगाई को लेकर विपक्षी नेताओं की चिंताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''इतिहास इस बात का गवाह है- जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, महंगाई लाती है।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट रहे- 'महंगाई मार गई' और 'महंगाई डायन खाये जात है'। ये दोनों गाने कांग्रेस के शासन काल में आए थे. यूपीए के कार्यकाल में महंगाई दहाई अंक में थी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता. उन्होंने कहा- आप महंगी आइसक्रीम खा सकते हैं लेकिन महंगाई का रोना क्यों रोते हैं?...कांग्रेस जब भी सत्ता में आई, उसने महंगाई को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले डिजिटल अर्थव्यवस्था का आकार नगण्य था। आज भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्था है और लाखों युवा इससे जुड़े हुए हैं। आने वाले समय में डिजिटल इंडिया आंदोलन बहुत सारे अवसर प्रदान करेगा। आज, मेड-इन-इंडिया फोन दुनिया भर में निर्यात किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 'विपक्ष ने लड़ने का हौसला खो दिया है', PM Modi का कांग्रेस पर तंज, एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने का हो रहा प्रयास
मोदी ने कहा कि आज हमारी नारी शक्ति... ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत दे रही है। आज वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 10 करोड़ बहनें जुड़ी हैं। आज देश में करीब-करीब 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। 2014 से 10 साल पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब-करीब 12 लाख करोड़ रुपए ही था। पिछले 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 44 लाख करोड़ रुपये का बजट था. आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे देश में कितनी नौकरियाँ पैदा हुई होंगी। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान मुद्रास्फीति दोहरे अंक में थी। जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई, उन्होंने देश में महंगाई को बढ़ावा दिया। हमने दो युद्धों और सदी में एक बार आने वाली महामारी के बावजूद लगातार मुद्रास्फीति पर काबू पाया है।
अन्य न्यूज़