'Manipur पर झूठ फैला रहे विपक्षी दल', PM Modi बोले- देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा

PM modi hand fold
ANI
अंकित सिंह । Aug 10 2023 6:56PM

वॉकआउट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग सवाल उठाते हैं उनमें जवाब सुनने का साहस नहीं है।" उन्होंने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरा मणिपुर पर भी विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर को लेकर विपक्ष झूठ फैला रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के नाते अमित शाह ने मणिपुर को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के बाद विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया। वॉकआउट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग सवाल उठाते हैं उनमें जवाब सुनने का साहस नहीं है।" उन्होंने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। 

इसे भी पढ़ें: राहुल की फ्लाइंग किस से लेकर मोदी के आखिरी बॉल पर छक्के तक...अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का पूरा निचोड़

मोदी ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी। मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों को बताना चाहता हूं कि देश आपके साथ है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। उन्होंने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: 'विपक्षी को देश से ज्यादा दल की चिंता', PM Modi बोले- जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वह भी हमसे हिसाब मांग रहे

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि मणिपुर में तब किसकी सरकार थी जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था? मणिपुर में तब किसकी सरकार थी जब सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी, जब मणिपुर में सरकारी दफ्तरों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी तो किसकी सरकार थी? स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया?...उनका (विपक्ष का) दर्द चयनात्मक है। वे राजनीति से परे नहीं सोच सकते। प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने अपनी वायु सेना से मिजोरम में असहाय नागरिकों पर हमला करवाया था। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या वह किसी अन्य देश की वायु सेना थी। क्या मिजोरम के लोग मेरे देश के नागरिक नहीं थे? क्या उनकी सुरक्षा भारत सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़