PM मोदी बोले- जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत और भारतीय संस्कृति को विश्व में स्थापित करने का अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे कोविड-19 महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे संकटों के बीच भारत विगत वर्षों में विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया इसकी सराहना भी कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साफ तौर पर कहा है कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। साथ ही साथ, उन्होंने यह भी कहा है कि यह भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति को विश्व में स्थापित करने के लिए बड़ा अवसर है। आपको बता दें कि 1 दिसंबर से भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। इसके तहत देशभर में कई कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे कोविड-19 महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे संकटों के बीच भारत विगत वर्षों में विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया इसकी सराहना भी कर रही है।
इसे भी पढ़ें: 11 दिसंबर को गोवा के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नए हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
रमन सिंह के मुताबिक अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने काशी-तमिल सम्मेलन के आयोजन का उल्लेख किया और इसे ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का शानदार उदाहरण बताया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में ‘‘स्नेह मिलन’’ का विचार प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं का आह्वान किया कि सीमा से लगे गांवों का दौरा करते रहें और वहां रहने वाले लोगों से मिलते रहें, ताकि उनमें देश से कटने वाली भावना विकसित ना हो। सिंह के अनुसार, मोदी ने कहा कि ऐसे गांवों को ऐसे स्थानों के रूप में विकसित किया जाए, जिनके प्रति पर्यटक आकर्षित हों। सिंह ने कहा कि दो दिवसीय बैठक के दौरान विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगामी विधानसभा चुनावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
आपको बता दें कि दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू को गया है। इसमें भाग लेने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक का औपचारिक उद्घाटन भी किया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में मौजूद हैं। उन्होंने ही नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योकि इसमें भाजपा आने वाले चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी। अगले साल त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं। यही कारण है कि भाजपा ने अभी से ही इसको लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़