Gujarat Election: गुजरात में पीएम मोदी का रोड शो, 50 किलोमीटर तक रहेंगे लोगों के बीच

Narendra Modi roadshow
ANI
अंकित सिंह । Dec 1 2022 5:26PM

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर पंखुड़ियों की बरसात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क के दोनों और मौजूद लोगों के अभिवादन को भी स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के इस काफिले में लोगों का भारी हुजूम है। लोग पटाखे फोड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की टोपी भी लगाए हुए हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने तरकस से तमाम तीर निकाल दिए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करने के बाद 50 किलोमीटर तक रोड शो की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री का यह रोड शो अहमदाबाद में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ गाड़ियों की भारी हुजूम है। रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर पंखुड़ियों की बरसात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क के दोनों और मौजूद लोगों के अभिवादन को भी स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के इस काफिले में लोगों का भारी हुजूम है। लोग पटाखे फोड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की टोपी भी लगाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: लोगों के सिर चढ़कर बोला मतदान का खुमार, तापी में वोटिंग के लिए युवक ने महाराष्ट्र में टाला विवाह

गुजरात में एक ओर जहां पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण के लिए प्रचार अपने चरम पर है। आज यही कारण है कि नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे रास्ते में ही मोदी के फोटो और भाजपा के झंडे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा का दावा है कि इस बार गुजरात में तमाम रिकॉर्ड टूट जाएंगे। भाजपा गुजरात में पिछले 27 सालों से सत्ता में है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कहा है कि नरेंद्र-भूपेंद्र की जोड़ी को गुजरात की जनता अपना आशीर्वाद देगी। प्रधानमंत्री ने अपनी अलग-अलग रैलियों में साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस केवल विभाजन की राजनीति करती है। जबकि भाजपा बिना भेदभाव के विकास का काम करती हैं। 

इसे भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने किया स्पष्ट, परिवार में कोई समस्या नहीं, बहन ने भी कही यह बात

पीएम मोदी का यह रोडशो 16 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा। रास्ते में महापुरुषों को पुष्पांजलि की दी जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में 28 किलोमीटर का रोड शो भी किया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की ‘रावण’ वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है। खरगे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी। गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से “उनका चेहरा देखकर वोट करने” के लिए कहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़