रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने किया स्पष्ट, परिवार में कोई समस्या नहीं, बहन ने भी कही यह बात

Rivaba
ANI
अंकित सिंह । Dec 1 2022 1:04PM

अपने बयान में रिवाबा ने कहा कि मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी भाजपा अच्छे अंतर से जीतेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार, रिवाबा जडेजा ज्यादातर कांग्रेस समर्थकों के परिवार में शादी करने के तीन साल बाद 2019 में भाजपा में शामिल हो गईं।

गुजरात चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण में जामनगर नॉर्थ सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। जामनगर नार्थ सीट से भाजपा ने रिवाबा जडेजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि रिवाबा जडेजा जाने-माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं। हालांकि, इस सीट पर रविंद्र जडेजा की बहन कांग्रेस के साथ खड़ी हैं। इससे माना जा रहा है कि परिवार में कहीं ना कहीं सब कुछ ठीक नहीं है। इसी को लेकर रीवाबा जडेजा ने सफाई दी है। उन्होंने साफ करके कहा है कि परिवार में सब कुछ अच्छा है। एक परिवार में विभिन्न विचारधारा के लोग होते हैं।  

इसे भी पढ़ें: गुजरात में योगी का धुंआधार प्रचार, विरोधियों पर करारा प्रहार, कहा- AAP ने हमेशा किया देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

अपने बयान में रिवाबा ने कहा कि मुझे जामनगर के लोगों पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी भाजपा अच्छे अंतर से जीतेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार, रिवाबा जडेजा ज्यादातर कांग्रेस समर्थकों के परिवार में शादी करने के तीन साल बाद 2019 में भाजपा में शामिल हो गईं। इस हफ्ते की शुरुआत में, उनके ससुर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी। उनके ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं। पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है। हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए। मैं उनके साथ वर्षों से हूं।

इसे भी पढ़ें: खड़गे के बयान को भाजपा ने गुजरात में बनाया चुनावी मुद्दा, अमित शाह बोले- पीएम के अपमान का जनता देगी जवाब

रविंद्र जडेजा के पिता ने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि यह सिर्फ पार्टी का मामला है परिवार के भीतर कोई समस्या नहीं है। जडेजा की बहन नैना जडेजा ने कहा कि उनके भाई के लिए उनका प्यार हमेशा पहले ही जैसा है। उन्होंने रिवाबा जडेजा के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा कि एक भाभी के रूप में वह बहुत अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा। मशहूर क्रिकेटर ने अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा के लिए प्रचार किया, जबकि उनकी (जडेजा की) बड़ी बहन ने बिपेंद्रसिंह जडेजा के लिए प्रचार करते हुए सहोदर भाई-बहन के बीच चुनावी प्रतिद्वंद्विता को प्रदर्शित किया, जिसने जामनगर उत्तर सीट पर चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा को टिकट नहीं दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़