8 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार पहुंच पहे पीएम मोदी, आज सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि, पहली बार बीजेपी ऑफिस जाएंगे

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । May 20 2024 3:23PM

प्रधानमंत्री पहली बार भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश के पीएम पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा कर्मियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक बार फिर से बिहार पहुंचने वाले हैं। वह आज पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। आठ दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय बिहार दौरा हो रहा है। 12 मई को जब प्रधानमंत्री पटना पहुंचे थे तो उस दौरान भी उन्होंने रात्रि विश्राम किया था। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 6:00 बजे पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वे दिवंगत हुए भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर पटना ट्रैफिक में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिलकर प्रधानमंत्री उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BJD Vs BJP की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी? अबकी बार Odisha में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री पहली बार भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश के पीएम पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा कर्मियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी। इतना ही नहीं, चुनाव प्रबंधन में लगातार काम कर रहे लोगों से भी प्रधानमंत्री मिलेंगे। इसके बाद वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इसे बेहतर तरीके से सजाया गया है। पार्टी कार्यालय के लगातार साफ सफाई भी हो रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मोदी का स्वागत करेंगे। इस दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'संविधान शासन करने का सबसे बड़ा ग्रंथ', PM Modi का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने समय-समय पर इसका अपमान किया

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है। पीएम मोदी सिवान जिले के गोरिया कोठी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भाजपा के उम्मीदवार है। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद 25 में को बिहार पहुंचेंगे जहां वे सातवें चरण के लिए पाटलिपुत्र, कराकट और बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़