PM Modi ने 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बोले- डिजिटल क्रांति में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

Modi doing inauguration
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2023 1:30PM

मोदी ने कहा कि आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि डिजिटल पावर देश के कोने कोने में पहुंचा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 120 दिनों में 125 से ज्यादा शहरों में 5जी पहुंच चुका है। मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत डिजिटल क्रांति में काफी आगे बढ़ रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री ने नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर औऱ साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनें। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण, भारत के बगैर चीन की ताकत कम नहीं कर सकता अमेरिका, US का अखबार क्यों हुआ हिन्दुस्तान का मुरीद?

मोदी ने कहा कि आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं। उन्होंने कहा कि ये डिजिटल इंडिया को एक नई ऊर्जा देने के साथ साउथ एशिया और ग्लोबल साउथ के लिए नए समाधान और नए इनोवेशन लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि विक्रम संवत 2080 के पहले दिन दूरसंचार, आईसीटी और संबंधित नवाचारों की शानदार शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि जब हम टेक्नॉलॉजिकल डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है। भारत का सामर्थ्य, भारत का इनोवेशन कल्चर, भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर, भारत का स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, भारत का Favorable policy environment…ये सारी बातें इस अपेक्षा का आधार हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सफलता की कहानियों के कई अध्याय लिखे हैं। JAM ट्रिनिटी दुनिया के अध्ययन, शोध और विश्लेषण के लिए एक महान विषय है। भारत के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी केवल शक्ति का एक तरीका नहीं है, बल्कि सशक्तिकरण का एक मिशन भी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारत ने DBT के माध्यम से ₹28 लाख करोड़ से अधिक भारतीयों के खातों में भेजे हैं। जनधन योजना के माध्यम से हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी अधिक बैंक खाते खोले हैं।आधार के द्वारा उन्हें authenticate किया और फिर 100 करोड़ से अधिक लोगों को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया।

इसे भी पढ़ें: PM Kusum Yojana से किसान सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक पा सकते हैं सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

मोदी ने कहा कि अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है। ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने बड़े पैमाने पर डिजिटल समावेशन को मजबूत होते देखा है। 2014 से पहले, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के केवल लगभग 6 करोड़ उपयोगकर्ता थे और आज यह संख्या लगभग 80 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि आज का भारत डिजिटल क्रांति के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है। केवल 120 दिनों में ही 125 से अधिक शहरों में 5G रोलआउट हो चुका है। देश के करीब 350 नेटवर्क में 5जी सर्विस पहुंच गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़