PM मोदी कोरोना पर अलर्ट, होली मिलन समारोह में नही होंगे शामिल

pm-modi-alerts-on-corona-will-not-attend-holi-meet
अभिनय आकाश । Mar 4 2020 12:25PM

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा निर्णय किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे।

कोरोना वायरस के भारत में आने के बाद केंद्र सरकार मुस्तैद नजर आ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा निर्णय किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए। ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।

इसे भी पढ़ें: चुटकी में फैलता है कोरोना वायरस, अब 23 सांसद आए कोरोना की चपेट में

बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 21 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही इटली से जो 21 टूरिस्ट भारत आए थे, उसमें से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं डॉ हर्षवर्धन ने कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर भी ब्रीफ किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़