ओडिशा में क्रिकेट मैच के दौरान हुआ हैरतअंगेज काम, अंपायर ने दी नो बॉल खिलाड़ी ने मैदान में ही बहा दी खून की नदियां
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा कई बार गुस्सा किए जाने के किस्से वायरल होते रहते है। खेलने के दौरान आउट होने, छक्का जड़ने या चौका लगाने पर खिलाड़ी एक दूसरे पर गुस्सा करते दिखते है। इस बीच ऐसी घटना सामने आई है जिसमें खिलाड़ी ने गुस्से की सभी हदें पार कर दी है।
भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में अलग ही जुनून और उत्साह देखने को मिलता है। क्रिकेट को अलग ही धर्म के तौर पर लोग मानते है। यहां हर क्रिकेट मैच को देखने वाले और खेलने वाले इसमें अपनी पूरा जी जान लगा देते है। क्रिकेट मुकाबलों के दौरान टीवी पर भी कई बार खिलाड़ियों को अग्रेसिव होते हुए देखा गया है। कभी कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसी भी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो खेल की भावना के बिलकुल अलग होती है।
ऐसा ही चौंकाने वाला मामला ओडिशा में सामने आया है जहां क्रिकेट की खेल भावना को तार तार कर दिया गया है। ओडिशा में क्रिकेट के मैदान पर अंपायर ने बल्लेबाज को नो बॉल दी तो ये फैसला खिलाड़ी को नागवार गुजरा। खिलाड़ी ने अंपायर के इस फैसले से नाराज होकर अंपायर पर धारदार चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना कटक के महिशिलांदा गांव की है जहां टूर्नामेंट का क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा था। मुकाबले में ब्रह्मपुर और शंकरपुर की टीमें मैदान पर खेल रही थी और इस मुकाबले को देखने सैकड़ों की भीड़ मैदान पर मौजूद थी। इस मुकाबले में अंपायर ने ब्रह्मपुर टीम के खिलाफ गलत फैसला दे दिया। अंपायर ने गेंदबाज द्वारा डाली गई बॉल को नोबॉल करार दिया जिसका गेंदबाज ने जमकर विरोध किया। देखते ही देखते गेंदबाज और अंपायर के बीच बहस काफी बढ़ गई। इसी बीच गेंदबाज ने जेब में रखा चाकू निकाला और मैदान पर ही अंपायर पर कई वार कर दिए।
मृतक अंपायर की पहयान चौद्वार महिषानंडा पंचायत का 22 वर्षीय युवक लकी राउत के तौर पर हुई है। अंपायर पर वार करने के बाद गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मैच देखने आई भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस पूरे मामले में गंभीर नजर रखे हुए है।
अन्य न्यूज़