Mumbai Airport के रनवे पर उतरते समय फिसला विमान, 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य थे सवार

mubai airport
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Sep 14 2023 6:32PM

डीजीसीए ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए परिचालन उड़ान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे भ्रमण (वेर ऑफ) में शामिल था। विमान में 6 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य थे।

मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ एक निजी जेट रनवे से फिसल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। डीजीसीए ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए परिचालन उड़ान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे भ्रमण (वेर ऑफ) में शामिल था। विमान में 6 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी। 

इसे भी पढ़ें: डूबने की कगार पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, ईंधन नहीं होने से कई उड़ानें रद्द, स्टाफ को भी नहीं दे पा रहे सैलरी

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के प्रवक्ता ने बताया कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल 6 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों के साथ विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, जो मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से उतर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

बताया जा रहा है कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बचाव कार्य जारी है। साइट पर क्लीयरेंस में सहायता के लिए सीएसएमआईए की एयरसाइड टीम मौके पर मौजूद है। विमान का स्वामित्व दिलीप बिल्डकॉन नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पास था। मुंबई हवाईअड्डा फिलहाल परिचालन के लिए बंद है और निरीक्षण के अधीन है। मुंबई आपदा प्राधिकरण द्वारा साझा की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मुंबई फायर ब्रिगेड को शाम 5:45 बजे मिली। बयान में कहा गया है, "जैसा कि एमएफबी और हवाईअड्डा ड्यूटी अधिकारी द्वारा सूचित किया गया था, एक छोटा निजी जेट विमान वीटीडीबीएल (6 यात्री और चालक दल के 2 सदस्य) रनवे से फिसल गया और घरेलू हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़