Sonia Gandhi and Rahul को ले जा रहा विमान भोपाल हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा : पुलिस
भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान को राजा भोज हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन एक कांग्रेस नेता ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण अनिर्धारित लैंडिंग हुई
भोपाल। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान को मंगलवार शाम यहां भोपाल हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने दावा किया कि यह एक प्राथमिकता लैंडिंग थी न कि आपातकालीन लैंडिंग। भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान को राजा भोज हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन एक कांग्रेस नेता ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण अनिर्धारित लैंडिंग हुई।
इसे भी पढ़ें: जो भी गठबंधन ‘नकारात्मकता’ के साथ बने वह कभी सफल नहीं हो पाए: प्रधानमंत्री मोदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, ‘‘सोनिया जी और राहुल जी को ले जा रहे चार्टर्ड विमान को कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा है।’’ घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर ओझा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और कुणाल चौधरी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता हवाई अड्डे पहुंचे और लाउंज में गांधी परिवार से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल भी पूछा। ओझा ने कहा कि चार्टर्ड विमान बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रहा था जहां राहुल और सोनिया गांधी ने दिन में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि वे दोनों रात करीब साढ़े नौ बजे इंडिगो की उड़ान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
अन्य न्यूज़