कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोले पायलट, प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेसजन निभायेंगे अपना दायित्व

sachin

पायलट ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता व समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है।

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता व समन्वय के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक ली। पायलट ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता व समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने अब तक 115 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाईं, एक लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मंजिल पर पहुंचाया

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते 40 दिनों से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार व व्यवसाय ठप्प होने से श्रमिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में कांग्रेसजनों को अपनी महति भूमिका का निवर्हन करना है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इस अपने-अपने सुझाव दिए। पायलट ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जायेगा। पायलट ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने जिले में भी कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़