सिंधिया के फैसले में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा ने अहम भूमिका निभाई: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस को एक जोरदार झटका देते हुए सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने के कगार पर ला दिया है। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया है कि उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विचारधारा मायने नहीं रखती है और दावा किया कि ‘‘राजनीतिक सुविधा’’ तथा ‘‘व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा’’ ने पार्टी छोड़ने के उनके फैसले में एक अहम भूमिका निभाई। चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पेशकश किये गये किसी तरह के प्रलोभन ने सिंधिया को कांग्रेस छोड़ कर जाने के लिए राजी किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिये यह दुखद खबर है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बरसों तक पार्टी ने सींचा था।’’
Delhi: Jyotiraditya Scindia arrives at his residence after meeting PM Narendra Modi and HM Amit Shah. Scindia has tendered his resignation to Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/o9Fscq1wNm
— ANI (@ANI) March 10, 2020
लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘‘पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण काम सौंपे थे। लेकिन अब इस तरह की स्थिति है कि उन्होंने दूसरी पार्टी में जाना ज्यादा सुविधापूर्ण पाया।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस को एक जोरदार झटका देते हुए सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरने के कगार पर ला दिया है। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया है कि उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने अपनी घोर उपेक्षा से आहत होकर देश हित में उठाया कदम: कैलाश विजयवर्गीय
चौधरी ने दावा किया कि सिंधिया के लिए विचारधारा मायने नहीं रखती है क्योंकि यदि ऐसा कुछ रहता तो वह कांग्रेस छोड़ कर नहीं जाते। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक सुविधा और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है, जिसने उनके फैसले में अहम भूमिका निभाई।’’ सिंधिया ने मंगलवार सुबह भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की।
अन्य न्यूज़