राजनाथ सिंह के काफिले के सामने लेटा व्यक्ति, फिर की अनोखी मांग

person-lying-in-front-of-rajnath-singh-s-convoy-unique-demand-again
[email protected] । Dec 4 2019 8:48AM

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला संसद से निकल रहा था तब विजय चौक के लॉन में भटक रहा यह व्यक्ति मुख्य सड़क की ओर दौड़ा और लेट गया। दूर से ही उस व्यक्ति को देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया।

नयी दिल्ली। संसद के समीप सड़क पर 35 वर्षीय एक व्यक्ति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले के सामने लेट गया। उसके मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि विषंभर गुप्ता नामक यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है और वह अपने को भोजपुरी गायक बताता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला संसद से निकल रहा था तब विजय चौक के लॉन में भटक रहा यह व्यक्ति मुख्य सड़क की ओर दौड़ा और लेट गया। दूर से ही उस व्यक्ति को देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया।’’

इसे भी पढ़ें: संसद में सांसदों की खराब उपस्थिति से नाराज PM मोदी, राजनाथ ने भी संभलने की दी सलाह

पुलिस के अनुसार यह घटना करीब एक बजकर 25 मिनट पर हुई। वह मांग कर रहा था कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की अनुमति दी जाए क्योंकि वह आधार कार्ड में अपना नाम बदलवाना चाहता है। अधिकारी के मुताबिक संसद मार्ग थाने में इस व्यक्ति से पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की और कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया। उसे जाने दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़