Prayagraj के लोगों का दावा, विकास कार्यों की बदौलत Modi सरकार पार करेगी 400 सीटों का आँकड़ा
प्रयागराज में पूजा समिति के एक सदस्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ जीर्णोद्धार का काम हो रहा है। वास्तविकता में सरकार लोगों का विनाश कर रही है। दूसरे मतदाता ने कहा कि विकास करने के लिए सरकार को थोड़ा विनाश भी करना पड़ता है। जिसे लोगों को समझना होगा।
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रयागराज पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय लोगों से बात की है।
पूजा समिति के एक सदस्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ जीर्णोद्धार का काम हो रहा है। वास्तविकता में सरकार लोगों का विनाश कर रही है। सरकार के खिलाफ बोलने पर बिना किसी कारण के लोगों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया जाता है। दूसरे मतदाता ने कहा कि विकास करने के लिए सरकार को थोड़ा विनाश भी करना पड़ता है। जिसे लोगों को समझना होगा क्योंकि आगे चलकर इससे बड़ी संख्या में उन्हें लाभ मिलेगा। लोगों ने कहा कि यह विकास होने वाले कुंभ मेला को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर भी अन्य लोगों ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने माफियाओं को पूरी तरह से क्षेत्र से समाप्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रयागराज के विकास को लेकर गंभीर दिख रही है। उनके मुताबिक, 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है। शहर वासियों ने कहा कि वर्तमान समय में मोदी के कारण ही युवा सनातन धर्म से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है जिसपर सरकार को काम करने की जरूरत है। एक मतदाता ने कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था पर बहुत अधिक ध्यान दिया है जिससे गांवों में भी अब 22-22 घंटे तक बिजली आ रही है। लोगों ने कहा कि विकास कार्यों के बदौलत मोदी सरकार इस बार 400 पर का आंकड़ा निश्चित ही पार करेगी।
अन्य न्यूज़