पेंशनरों को अब व्हाट्सएप के जरिये भी मिल सकेगी पेंशन पर्ची
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 15 2021 5:53PM
केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि बैंक खातेमें रकम आने पर वे एसएमएस और ईमेल के अलावा व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करपेंशनधारकों को उनकी पेंशन पर्ची भेज सकते हैं।
नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि बैंक खातेमें रकम आने पर वे एसएमएस और ईमेल के अलावा व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करपेंशनधारकों को उनकी पेंशन पर्ची भेज सकते हैं। एक आधिकारिक आदेश में यह बात कही गई है। आदेश के अनुसारपेंशनधारकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा विरोधी मोर्चे की अटकलों के बीच दिल्ली की यात्रा पर जाएंगी ममता बनर्जी
पेंशन एवं पेंशन कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, “बैंक, एसएमएस और ईमेल के अलावा व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें: भाजपा विरोधी मोर्चे की अटकलों के बीच दिल्ली की यात्रा पर जाएंगी ममता बनर्ज
पिछले महीने पेंशन देने वाले बैंकों के केंद्रीय पेंशन वितरण केंद्रों (सीपीपीसी) की एक बैठक हुई जिसमें पेंशनधारकों की मासिक पेंशन पर चर्चा हुई। आदेश के अनुसार, बैंकों को यह कल्याणकारी कदम उठाने को कहा गया जिसे बैंकों ने स्वीकार किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़