CM पटनायक ने ओडिशा में लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

Patnaik

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के भोजन के लिए रविवार को कोष आवंटित किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के भोजन के लिए रविवार को कोष आवंटित किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवारा कुत्ते और मवेशी भोजन से वंचित रह जाते... इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से 60 लाख रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी है।’’ इसमें बताया गया कि यह कोष पांच नगर निगमों, 48 नगरपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: सोनोवाल मार्गदर्शक रहेंगे, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का समर्थन के लिए आभारी हूं : हिमंता बिस्वा सरमा

शहरी स्थानीय निकाय आवारा पशुओं को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध करायेंगे। जाजपुर जिले से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने रविवार को चंडीखोल इलाके में महाविनायक मंदिर में बंदरों, कुत्तों और गायों को भोजन दिया। जिला प्रशासन ने भी पांच मई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों से आवारा पशुओं को भोजन देने की अपील की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़