Special Parliament Session: नए लुक में नजर आएंगे संसद के कर्मचारी, बदलावों में खाकी पैंट और कमल का फूल शामिल

Parliament
ANI
अंकित सिंह । Sep 12 2023 2:46PM

सूत्रों ने बताया कि चूंकि नया संसद भवन अगले सप्ताह अपना पहला सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा के कर्मचारियों के लिए एक नया ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 31 अगस्त को इसकी जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार सत्र के दैरान कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। हालांकि, विशेष सत्र के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई को मोदी सरकार बनाएगी केंद्र शासित प्रदेश! संसद के विशेष सत्र से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ का बड़ा दावा

अमृत ​​काल में नया ड्रेस कोड

सूत्रों ने बताया कि चूंकि नया संसद भवन अगले सप्ताह अपना पहला सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा के कर्मचारियों के लिए एक नया ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पोशाकों की जगह नई पोशाकें लाई जाएंगी जिनमें 'भारतीय स्पर्श' होगा।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वर्दी में कर्मचारियों के लिए गोल गले की शर्ट और खाकी रंग की पैंट होगी। वे शर्ट के ऊपर मणिपुरी टोपी और स्लीवलेस जैकेट भी पहन सकते थे। इन परिधानों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने डिजाइन किया है। उनकी शर्ट भी कमल के फूल के डिजाइन के साथ गहरे गुलाबी रंग में होगी। 

मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पायजामा पहनेंगे। सूत्रों ने बताया कि पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) के लिए नया ड्रेस कोड होगा क्योंकि अमृत काल में नए बदलाव की पूरी संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद की सभी महिला कर्मचारी नई डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Rishi Sunak ने PM Modi के साथ हुई सार्थक चर्चा की जानकारी ब्रिटिश संसद को दी, FTA का भी किया जिक्र

दूसरे दिन विशेष सत्र नई संसद में स्थानांतरित होगा

अधिकारियों के मुताबिक, आगामी 18 सितंबर को संसद सत्र पुरानी इमारत में शुरू होने और अगले दिन नए ढांचे में स्थानांतरित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में स्थानांतरण गणेश चतुर्थी के साथ होगा, जिसे नई शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि संसद का आगामी विशेष सत्र प्रश्नकाल या निजी सदस्यों के कामकाज के बिना आयोजित किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़