Rishi Sunak ने PM Modi के साथ हुई सार्थक चर्चा की जानकारी ब्रिटिश संसद को दी, FTA का भी किया जिक्र

Rishi Sunak and PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अपने विस्तृत संसदीय वक्तव्य में, सुनक ने भारत यात्रा के अपने तीन प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर राजनयिक दबाव बढ़ाना, जलवायु कार्रवाई और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना शामिल था।

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को सांसदों से कहा कि उन्होंने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ‘‘गर्मजोशी भरी और सार्थक’’ चर्चा की। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद ब्रिटेन लौटकर उन्होंने नयी दिल्ली की अपनी हालिया यात्रा को लेकर सांसदों के साथ जानकारी साझा की। सुनक ने अपने और अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के भारतीय संबंधों और भारत में वित्तीय हितों पर प्रकाश डालकर हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने संबोधन की शुरुआत की।

अपने विस्तृत संसदीय वक्तव्य में, सुनक ने भारत यात्रा के अपने तीन प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर राजनयिक दबाव बढ़ाना, जलवायु कार्रवाई और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना शामिल था। सुनक ने कहा, ‘‘मैंने रक्षा, प्रौद्योगिकी और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते में हमारे संबंधों को मजबूत करने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ गर्मजोशी से और सार्थक चर्चा की।’’ सुनक ने बताया कि भले ही अधिकतर जी20 नेता सहयोग की भावना से दिल्ली में एक साथ आए, लेकिन एक नेता शिखर सम्मेलन से गायब थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पुतिन अपने जी20 साथियों का सामना करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। उनके कृत्य से यूक्रेन में भयावह पीड़ा हो रही है, संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन हो रहा है, यूरोपीय सुरक्षा को खतरा हो रहा है और वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति बाधित हो रही है... वैश्विक नेता पुतिन द्वारा छेड़े गए युद्ध के कारण होने वाली मानवीय पीड़ा के बारे में एकजुट होकर बात कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़