Pakistan Rangers ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, BSF ने ऐसा जोरदार जवाब दिया कि गूँज इस्लामाबाद तक गयी

Pakistan ceasefire violation
ANI

बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया। इसके बाद गोलीबारी शाम सवा छह बजे बंद हो गई।

पाकिस्तान है कि मानता नहीं। बार-बार पिटाई के बावजूद उसके रेंजर्स को पता नहीं क्या हो जाता है कि फिर से पिटने वाले काम करने लगते हैं। हम आपको बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक चौकी पर अकारण गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया। वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी हिमाकत का ऐसा जवाब दिया जिसकी गूंज इस्लामाबाद तक हुई है।

हम आपको बता दें कि बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया। इसके बाद गोलीबारी शाम सवा छह बजे बंद हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मकवाल में सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ कोई हताहत नहीं हुआ या किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: Pashmina Knitting की कला को संरक्षित करने के लिए Kashmiri महिलाएं चला रही हैं अभियान

हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल, 8-9 नवंबर की मध्यरात्रि को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी। 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद से मौत का यह पहला मामला था। इससे पहले 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गई थी, जबकि 17 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में एक अन्य बीएसएफ जवान घायल हो गया था। 

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। हम आपको बता दें कि संघर्षविराम उल्लंघन की घटना ऐसे वक्त हुई है जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा की तैयारी कर रहा है। अपनी यात्रा के दौरान मोदी का जम्मू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। दूसरी ओर, जिस क्षेत्र में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ, वहां के निवासियों ने कहा कि एक दशक से अधिक के अंतराल के बाद उन्होंने सीमा पार से गोलीबारी देखी। गोलीबारी की वजह से लोगों में दहशत फैल गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़