राफेल विमान पूजा पर राजनाथ सिंह के समर्थन में पाकिस्तान आर्मी ने दिया ये बयान

pakistan-army-made-this-statement-in-support-of-rajnath-singh-on-rafale-aircraft-worship
अभिनय आकाश । Oct 11 2019 10:23AM

दशहरे के मौक़े पर फ्रांस से मिले पहले राफेल फाइटर जेट की डिलिवरी लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की शस्त्र पूजा की थी। राफेल पर ओम लिखने के बाद उन्होंने नारियल फोड़ और पहियों के नीचे नींबू रखकर उसकी विधिवत पूजा की थी। जिस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे ''तमाशा'' करार देते हए कहा था कि ऐसा ड्रामा करने की जरूरत ही नहीं थी।

भारत के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान और उसके कप्तान इमरान खान द्वारा आक्रमक रूख अपनाना, गीदड़भभकियों से डराने की कोशिश करना हो या अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कवायद लेकिन इन सब के बीच एक अप्रत्याशित करने देने वाली प्रतिक्रिया पाकिस्तानी सेना की तरफ से आई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शस्त्र पूजन पर देश में जहां विरोधी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं पाकिस्‍तानी सेना ने विमान पूजा पर राजनाथ सिंह का किया बचाव किया है। भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर राजनाथ सिंह की शस्‍त्र पूजा को धार्मिक मान्‍यताओं से जुड़ा मामला बताते हुए सही ठहराया है। गफूर ने ट्वीट किया कि राफेल पूजा में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह धर्मसम्मत है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। कृपया, याद रखिए...ये केवल मशीन नहीं है जो मायने रखती है बल्कि मशीन को चलाने वाले का जुनून और संकल्प अहमियत रखता है।

गौरतलब है कि दशहरे के मौक़े पर फ्रांस से मिले पहले राफेल फाइटर जेट की डिलिवरी लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की शस्त्र पूजा की थी। राफेल पर ओम लिखने के बाद उन्होंने नारियल फोड़ और पहियों के नीचे नींबू रखकर उसकी विधिवत पूजा की थी। जिस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे 'तमाशा' करार देते हए कहा था कि ऐसा ड्रामा करने की जरूरत ही नहीं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़