Jaipur Fire Accident: जयपुर में हुआ भीषण हादसा, सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट के कारण 6 लोगों की मौत, 46 आए चपेट में
हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुआ। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस, दमकल।विभाग की टीम तत्काल घटनास्थान पहुंची। इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की कई गाड़ियां घंटे तक जूझती रही। इस हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
राजस्थान के जयपुर में एक भीषण ट्रक हादसा हो गया है। शुक्रवार की सुबह एक खौफनाक खबर के साथ हुई है। जयपुर में एक सड़क हादसे में एक सीएनजी ट्रक में आग लग गई। जयपुर में अजमेर रोड के पास सीएनजी ट्रक और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। इस हादसे में छह लोग जिंदा जल कर मर गए है। इस हादसे में 40 लोग झुलस गए है। ये हादसा इतना भीषण था कि इसमें 40 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। इन सभी गाड़ियों में कई लोग बैठे थे, जिन्होंने भाग कर अपने जान बचाई है।
जानकारी के मुताबिक हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुआ। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस, दमकल।विभाग की टीम तत्काल घटनास्थान पहुंची। इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की कई गाड़ियां घंटे तक जूझती रही। इस हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
दुर्घटना स्थल से दूर से लिए गए वीडियो में आग लगने वाले वाहनों से उठते घने धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पीटीआई ने भांकरोटा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता के हवाले से बताया, "आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।"
दुर्घटना के कारण राजमार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच, घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाने के लिए यातायात गलियारा खोला गया।
अन्य न्यूज़