संभल की शाही जामा मस्जिद में तीसरे दिन रंगाई-पुताई का काम जारी

Shahi Jama Masjid
ANI

रंगाई-पुताई और सजावट समेत चल रहे काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में किए जा रहे हैं। अदालत के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसकी समय सीमा बुधवार को खत्म हो रही है। शाही जामा मस्जिद के सदर (अध्यक्ष) जफर अली ने उम्मीद जताई कि काम तय समय सीमा तक पूरा हो जाएगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अदालत से एक या दो दिन का समय बढ़ाने का अनुरोध करेंगे।

जफर अली ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि, ‘‘हमें उम्मीद है कि काम कल (बुधवार) तक पूरा हो जाएगा। हालांकि, अगर कोई देरी होती है तो हम माननीय अदालत से अतिरिक्त समय देने की अपील करेंगे।’’

उन्होंने होली की छुट्टियों और शुक्रवार की नमाज की तैयारियों को थोड़ी देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया। रंगाई-पुताई और सजावट समेत चल रहे काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख में किए जा रहे हैं। अदालत के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़