मेट्रो ट्रेन में पेंटिंग : केरल पुलिस अहमदाबाद में गिरफ्तार इतालवी नागरिकों से पूछताछ करेगी

metro train
ANI

केरल पुलिस इटली के उन चार नागरिकों से पूछताछ करेगी जिन्हें अहमदाबाद पुलिस ने मेट्रो ट्रेन के डिब्बों पर पेंटिंग बनाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस पूछताछ के साथ ही पुष्टि करेगी कि कुछ महीने पहले कोच्चि मेट्रो के डिब्बों को खराब करने के पीछे क्या यही गिरोह था।

कोच्चि। केरल पुलिस इटली के उन चार नागरिकों से पूछताछ करेगी जिन्हें अहमदाबाद पुलिस ने मेट्रो ट्रेन के डिब्बों पर पेंटिंग बनाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस पूछताछ के साथ ही पुष्टि करेगी कि कुछ महीने पहले कोच्चि मेट्रो के डिब्बों को खराब करने के पीछे क्या यही गिरोह था। मेट्रो पुलिस स्टेशन के प्रभारी सहित चार सदस्यीय टीम जल्द ही गिरोह से पूछताछ करने के लिए अहमदाबाद जाएगी।

इसे भी पढ़ें: देश भर में 25,000 मोबाइल टॉवर लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये मंजूर

समझा जाता है कि चारों इतालवी नागरिक अंतरराष्ट्रीय समूह रेल गुंडों के सदस्य हैं जो वाहनों और सार्वजनिक संपत्तियों पर पेंटिंग बनाने के लिए कुख्यात हैं। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वही गिरोह कोच्चि की घटना में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर मुंबई से जाना है घर, तो अब फ्लाइट की टिकट जेब पर मारेगी सेंध

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की एक पुलिस टीम जल्द ही अहमदाबाद रवाना होगी। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि गिरफ्तार इतालवी नागरिकों ने ही कुछ महीने पहले कोच्चि मेट्रो के डिब्बों को खराब किया था। लेकिन, हमारी पूछताछ के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़