दिवाली पर मुंबई से जाना है घर, तो अब फ्लाइट की टिकट जेब पर मारेगी सेंध
दिवाली के मौके पर घर जाने के उत्सुक लोगों के लिए परेशानी की खबर है। अबतक अगर घर जाने के लिए टिकट का इंतजाम नहीं किया है तो ये जेब पर भारी पड़ सकता है।
दिवाली के मौके पर हर व्यक्ति घर परिवार के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाने की इच्छा रखता है। अगर इस बार मुंबई में रहने वाले लोगों ने घर जाने के लिए अब तक फ्लाइट की टिकट बुक नहीं की है तो ये उनकी जेब पर बड़ी मार कर सकता है।
भारत में ही गैर मेट्रो शहरों पर जाने वाले यात्रियों को अब आने-जाने के एक टिकट के लिए 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो मुंबई से दिल्ली का किराया 20 हजार से कम रुपये में पड़ेगा। लगभग दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सरकार ने एयर फेयर के कैप को हटाया है।
गौरतलब है कि महामारी के दौरान इस बार हवाई किराए के लिए निर्धारित ऊपरी और निचली सीमाओं को हटाए जाने की अनुमति दी थी। वर्तमान में मुंबई से कोच्चि के टिकटों में काफी इजाफा हुआ है। खासतौर से 21, 22 और 23 अक्टूबर की फ्लाइट की टिकट की कीमत आसमान छू रही है। मुंबई से कोच्चि की एक तरफा फ्लाइट का न्यूनतम किराया 20 हजार रुपये से अधिक हो गया है। वहीं दिल्ली से कोच्चि तक का किराया 18,300 रुपये का ही है। वहीं दिल्ली से तिरुवनंतपुरम का किराया 22,300 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली में ये काफी कम उड़ानें हैं जिनका किराया 20 हजार रुपये से अधिक है।
इस मामले पर Yatra.com के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट आदित्य गुप्ता ने कहा कि त्योहारों के मौसम में बुकिंग में पूछताछ में 50-60% की बढ़ोतरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि कई घरेलू हवाई यात्रा रूटों पर टियर 1 से टियर 2 तक के रूटों में बुकिंग की मांग बढ़ी है। इसमें दिल्ली से पटना, मुंबई से जयपुर, समेत कई रूट शामिल है। हमें उम्मीद है कि त्योहारों में शुरू हुई ये मांग सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी।
मेक माई ट्रिप के को फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा कि हमने घरेलू गंतव्यों में अवकाश यात्रा में लगातार और मजबूत सुधार देखा है। जैसा कि उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है, घरेलू हवाई यात्रा के लिए, पूर्व-महामारी के स्तर की तुलना में रिकवरी लगभग 90% है। हमारे कारोबार में भी इसी तरह के रिकवरी ट्रेंड देखने को मिले है। "
होटल चेन ओयो को एसवीपी श्रीरंग गोडबोले ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में यात्रा की भावना अपने चरम पर है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के दौरान आई बढ़ोतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग आगामी छुट्टियों के दौरान यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। हम 2021 की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के लिए बुकिंग पूछताछ में पहले से ही 90-100% की स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली को लेकर कई बुकिंग रिसीव हो चुकी है।
अन्य न्यूज़