हमारी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जनहितैषी योजनाएं लागू कीं: गहलोत

Chief Minister Ashok Gehlot
Creative Common

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों को सात गारंटियां दे रही है, जिन्हें सरकार बनने के साथ ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात गारंटियां तभी धरातल पर उतरेगी, जब आपके एक-एक वोट से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस की सात गारंटी ही, कांग्रेस के वचन है। यह सभी गारंटी प्रदेश के प्रत्येक परिवार में पहुंचेगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल के अपने कार्यकाल में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जनहितैषी योजनाएं लागू कीं। गहलोत ने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएगी। वह अपने चुनावी दौरे के तहत भोपालगढ़ (जोधपुर) में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के हर वर्ग और हर परिवार को ध्यान में रखकर पांच साल तक जनहितैषी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी जनप्रतिनिधियों और आमजन के सहयोग से धरातल पर उतरी इन योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में है तथा देश के विषय विशेषज्ञ लेख लिखकर योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘यही हमारी सामूहिक रूप से बड़ी उपलब्धि है।

अब दिसम्बर, 2023 में फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाकर इन्हें और मजबूती देंगे।’’ उन्होंने कहा कि जोधपुर सहित राजस्थान के चहुंमुखी विकास में सरकार ने किसी भी तरह की कमी नहीं रखी है तथा आमजन की राय से योजनाएं बनाकर हर घर को लाभ पहुंचाया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बना रही है, फलस्वरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को निरंतर मिलता रहेगा। राज्य में 200 विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान है। मुख्यमंत्री ने बाद में लोहावट में भी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में विभिन्न योजनाओं के जरिए आमजन को महंगाई से राहत दिलाई। उन्होंने कहा कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक सम्बल देने के लिए महंगाई राहत कैम्पों के जरिए 10 योजनाओं की गारंटियां देकर पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों को सात गारंटियां दे रही है, जिन्हें सरकार बनने के साथ ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात गारंटियां तभी धरातल पर उतरेगी, जब आपके एक-एक वोट से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस की सात गारंटी ही, कांग्रेस के वचन है। यह सभी गारंटी प्रदेश के प्रत्येक परिवार में पहुंचेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़