स्मृति ईरानी की रैली के बाहर क्या मतदाताओं को बांटे गए नोट? अब होगी जांच

order-to-investigate-the-claim-of-distributing-cash-outside-smriti-irani-rally-venue
[email protected] । Apr 20 2019 11:14AM

यहां से 125 किलोमीटर दूर पाटन जिले में 17 अप्रैल को यह रैली हुई थी और कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित की थी जिसमें एक महिला को अन्य से कथित तौर पर धनराशि लेते हुए दिखाया गया था।

अहमदाबाद। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक चुनावी रैली के स्थल के बाहर लोगों को नकदी वितरित किये जाने के दावे को लेकर एक वायरल वीडियो के हवाले से मीडिया में खबरों के सामने आने पर गुजरात चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिये।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका कल अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं संघ करेंगी बैठक

यहां से 125 किलोमीटर दूर पाटन जिले में 17 अप्रैल को यह रैली हुई थी और कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित की थी जिसमें एक महिला को अन्य से कथित तौर पर धनराशि लेते हुए दिखाया गया था। इन मीडिया प्रतिष्ठानों ने आरोप लगाया था कि यह वीडियो ईरानी की पाटन रैली के बाहर बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: UPA नेताओं पर भड़कीं स्मृति ईरानी, बोलीं- ये लोग नहीं करते महिलाओं का सम्मान

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (गुजरात) पी भारती ने बताया, ‘‘हमने खबरों को देखने के बाद स्वत: संज्ञान लिया और पाटन जिले के कलेक्टर को मामले की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़