Noida में दो गैंगस्टर की एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

gangsters
ANI

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने ग्राम वीरपुर के निवासी गैंगस्टर नरेश तेवतिया का एक घर और जमीन कुर्क करने का आदेश दिया है जिसकी अनुमानित कीमत 1.07 करोड़ रुपये है।

 गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने दो गैंगस्टर की एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने का शुक्रवार को आदेश दिया। ये संपत्ति उन्होंने अपराध से हासिल आय से बनाई थी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने ग्राम वीरपुर के निवासी गैंगस्टर नरेश तेवतिया का एक घर और जमीन कुर्क करने का आदेश दिया है जिसकी अनुमानित कीमत 1.07 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि रियान उर्फ ​मोना की 1.10 लाख रुपये की मोटरसाइकिल को भी कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 की धारा 14 (1) के तहत दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही माफिया की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़