केवल मोदी ही देश को मजबूत नेतृत्व दे सकते हैं: पीयूष गोयल
पुलवामा आतंकी घटना के बाद बालाकोट हवाई हमले को उडी के बाद की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से भी बडी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई बताते हुए गोयल ने कहा कि इससे मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश की आस्था और दृढ हो गयी है।
देहरादून। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि केंद्र सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल ने यह साबित कर दिया है कि केवल नरेंद्र मोदी ही देश को उस तरह का मजबूत नेतृत्व दे सकते हैं जिसकी वर्तमान परिदृश्य में जरूरत है। पुलवामा आतंकी घटना के बाद बालाकोट हवाई हमले को उडी के बाद की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से भी बडी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई बताते हुए गोयल ने कहा कि इससे मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश की आस्था और दृढ हो गयी है।
आज देहरादून में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी। इस अवसर पर भाजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी श्री @anil_baluni व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश बंसल भी उपस्थित थे। pic.twitter.com/ThjQIhlksk
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 9, 2019
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये आज शाम प्रचार समाप्त होने के बाद यहां बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा एक ऐसा मुददा है जिसके लिये आज हर व्यक्ति चिंतित है। उडी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में हवाई हमलों के रूप में उससे भी बडी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि केवल नरेंद्र मोदी ही देश को उस तरह का नेतृत्व दे सकते हैं जिसकी वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: देश को केवल नरेंद्र मोदी दे सकते हैं मजबूत सरकार: अमित शाह
उन्होंने बताया कि देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के अलावा सभी लोगों खासकर वंचित वर्गो तक विकास ले जाना मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक रहा है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले पांच साल देश का कायापलट करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मोदी ने ऐसे काम किये जिससे जनता खास तौर पर वंचित वर्ग का जीवन पहले से बेहतर हुआ है। उन्होंने राज्य की पांचों सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने और मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की।
अन्य न्यूज़