आवारा सांड के हमले में अमेठी में एक व्यक्ति की मौत

bull
ANI

मऊ निवासी रीता ने दावा किया कि सांड कई लोगों पर हमला कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि 31 अक्टूबर को सांड ने उनके बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र के एक गांव के पास आवारा सांड के हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूरे बाबू मऊ के निवासी राम मनोहर बृहस्पतिवार देर शाम खेत से घर जा रहे थे उसी समय सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सांड के हमले में मनोहर को गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल, गौरीगंज लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मऊ निवासी रीता ने दावा किया कि सांड कई लोगों पर हमला कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि 31 अक्टूबर को सांड ने उनके बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सांड के हमले की निरंतर घटनाओं के बावजूद उसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़